भूकंप से दहल उठा इंडोनेशिया, 162 की मौत सैकड़ों घायल+ वीडियो
इंडोनेशिया में आए भीषण भूकंप से क़रीब 162 की मौत हो गई है। मरने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक बताई जा रही है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए भीषण भूकंप और उसके बाद आए झटकों के कारण कई मकान गिर गए हैं। भूकंप जनित हादसों से देश में अभी तक कम से कम 162 लोगों की मौत हुई है जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और अपनी जान बचाने के लिए सड़कों और गलियों में भाग रहे लोगों में से कई घायल और ख़ून से लथपथ नज़र आए। इंडोनेशियाई अधिकारी देश के सुदूर इलाक़ों में भूकंप से हताहत हुए लोगों की संख्या के संबंध में अभी जानकारी जुटा रहे हैं। जावा के गवर्नर रिज़वान कामिल ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 162 हो गई है। उन्होंने कहा, 'मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे हैं।' रिज़वान कामिल ने बताया कि भूकंप के समय पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले ज़्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई ख़त्म होने के बाद इस्लामिक स्कूल में तालीम ले रहे थे। सियांज़ुर में सबसे बड़ी संख्या में इस्लामिक आवासीय स्कूल और मस्जिद हैं। कामिल ने कहा, 'कई इस्लामिक स्कूलों में हादसे हुए हैं।'
सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया में आए भूकंप की बहुत सी वीडियो भी आ रही हैं। इनमें इंडोनेशिया के सियानज़ुर में 5.6 की तीव्रता से आए भूकंप के बाद हुए नुक़सान को दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया के हवाले से ऐसा बताया जा रहा है कि ग्रामीण इलाक़े में इस भूकंप से अधिक नुक़सान पहुंचा है। ट्विटर पर शेयर की गई एक वीडियो के अनुसार सियानज़ुर इलाक़े के मानगुनकेर्ता गांव में इस भूकंप से काफ़ी घर, दुकानें तबाह हुई हैं। सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आई वीडियो में सड़क किनारे पड़ा मलबा देखा जा सकता है। इससे पहले ब्रॉडकास्टर मैट्रो टीवी को सियानज़ुर प्रशासन के प्रमुख हर्मन सुहरमन ने बताया था कि "यह जानकारी जो मुझे अभी मिल रही है, इस अस्पताल में कम से कम 300 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से अधिकतर इमारत के मलबे में दबने के कारण हड्डियां टूटने के कारण यहां आए।" (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें