चीन में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना केसेज़, कई शहरों में लॉकडाउन
(last modified Fri, 25 Nov 2022 07:06:32 GMT )
Nov २५, २०२२ १२:३६ Asia/Kolkata
  • चीन में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना केसेज़, कई शहरों में लॉकडाउन

चीन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  झेंगझोऊ शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

आए दिन दर्ज किए जा रहे रिकॉर्ड उच्च स्तर मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को चीन में रोज़ाना केस 31,454 पहुंच गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी की शुरुआत के बाद से चीन के रोज़ाना कोविड मामले रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।

चीन की 1.4 बिलियन की विशाल आबादी में यह संख्या अगर बढ़नी शुरू हुई तो पुरे दुनिया के लिए वापस मुसीबत बढ़ जाएगी। 

रविवार को अप्रैल के बाद सबसे अधिक करीब 26,824 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है अब चीन में एक दिन में रेकॉर्ड 31 हज़ार से ज़्यादा केस सामने आने लगे हैं। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स