इस्लाम नहीं दाइश है भय और डर का करणः पोप
https://parstoday.ir/hi/news/world-i11896-इस्लाम_नहीं_दाइश_है_भय_और_डर_का_करणः_पोप
ईसाईयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने कहा है कि संसार को इस्लाम से कोई भय नहीं है बल्कि भय, आतंकी गुट दाइश की कार्यवाहियों से है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १८, २०१६ २०:०३ Asia/Kolkata
  • इस्लाम नहीं दाइश है भय और डर का करणः पोप

ईसाईयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस ने कहा है कि संसार को इस्लाम से कोई भय नहीं है बल्कि भय, आतंकी गुट दाइश की कार्यवाहियों से है।

लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अलहयात ने बुधवार को अपने संस्करण में लिखा कि पोप फ़्रांसिस ने फ़्रांस की कैथोलिक पत्रिका "ला करवा" को दिये अपने साक्षात्कार में कहा है कि इस्लााम से भयभीत होने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि दाइश और उसकी हिंसक कार्यवाहियों से मुक़ाबले की आवश्यकता है जिसने इस्लाम को बहुत नुक़सान पहुंचाया है।

पोप फ़्रांसिस ने कहा कि यह बात सही है कि देशों पर विजय वह विषय है जो शुद्ध इस्लाम में मौजूद है और यह बात "इंजील मत्ता" में भी आई है क्योंकि हज़रत ईसा ने धर्म के प्रचार के लिए अपने साथियों को पूरी दुनिया में भेजा था।

पोप फ़्रांसिस का कहना था कि मुसलमान और ईसाई एक साथ रह सकते हैं और वे स्वयं एक एेसे देश में जीवन व्यतीत करते हैं जहां मुसलमान और ईसाई एक दूसरे के साथ सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। (AK)