धमाकों से दहला लंदन, आम लोगों में भय का माहौल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119098-धमाकों_से_दहला_लंदन_आम_लोगों_में_भय_का_माहौल
लंदन के उत्तरी उपनगरीय इलाक़े में एक भयानक धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ विस्फोटों के बाद आसमान धुएं से भर गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २९, २०२२ १८:२३ Asia/Kolkata
  • धमाकों से दहला लंदन, आम लोगों में भय का माहौल

लंदन के उत्तरी उपनगरीय इलाक़े में एक भयानक धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ विस्फोटों के बाद आसमान धुएं से भर गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की राजधानी लंदन के उपनगरीय इलाक़े इस्लिंग्टन के क़रीब धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाके के स्थान पर तेज़ रोशनी भी देखी गई है। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे आसमान से बिजली गिरी हो, लेकिन जहां धमाके हुए हैं वहां रहने वालों का कहना है कि विस्फोटों की आवाज़ बिजली की आवाज़ से कहीं ज़्यादा ज़ोरदार थी। लंदन पुलिस ने कहा है कि उसे ऐसे कई फोन कॉल आए हैं जिनमें उत्तर-पूर्व लंदन स्टोक न्यूंगिटन और इस्लिंगटन के अन्य इलाक़ों में बहुत ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी जाने की बात कही गई थी।

इस बीच लंदन फ़ायर ब्रिगेड के एक प्रवक्ता ने भी कहा है कि इस घटना के लिए तरह-तरह के कारण बताए जा रहे हैं। जानकार सूत्रों ने बताया है कि विस्फोट के बाद पूरे लंदन शहर में एक अजीब सी गंध फैल गई है। कुछ नागरिकों ने चिंता व्यक्त की है कि विस्फोट के बाद, इंटरनेट सेवाएं कट गईं हैं और बिजली से चलने वाले उपकरण अपने आप बंद हो गए हैं। इस बीच ब्रिटिश प्रशासनने इस घटना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचता नज़र आ रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें