Dec १५, २०२२ १४:५२ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान की धमकी से यूरोपीय संघ स्तब्ध

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने यूनान पर मिसाइल हमले की धमकी दी है।

यूनान के बारे में तुर्की राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के बयान की यूरोपीय संघ ने निंदा की है।

यूरोपीय संघ के प्रवक्ता पीटर स्टेनो ने कहा कि यह संघ कई बार कह चुका है कि यूनान के विरुद्ध धमकी भरी भाषा उचित नहीं है।  उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है।  यूरोपीय संघ के प्रवक्ता के अनुसार हमारे हिसाब से यूनान और तुर्की के बीच सद्भावना का रास्ता ही सबसे उचित है।

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने रविवार को तुर्की के बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को यूनान के लिए ख़तरे का कारण बताया था।  उन्होंने कहा कि यूनान अगर एजियन सागर के द्वीपों को इसी तहर से हथियारों से भरता रहा तो फिर तुर्की अपने हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता।

रजब तैयब अर्दोग़ान ने एथेंस के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तुम अमरीका से लेकर पूरी दुनिया से हथियारों की ख़रीदारी करने लगोगे तो हम केवल एक दर्शक के रूप में बैठ नहीं रहेंगे।  सीधी सी बात है कि उस समय कुछ किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ मुद्दों को लेकर तुर्की और यूनान के बीच लंबे समय से मेडिट्रेनियन सागर में मतभेद चले आ रहे हैं।  दोनो पक्षों के बीच यह मतभेद इतने बढ चुके हैं कि उनके बीच युद्ध तक की नौबत आ चुकी है।  हालांकि तुर्की और यूनान के बीच वाकयुद्ध अब भी जारी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स