6 जनवरी की घटना के लिए ट्रम्प दोषीः जांच समिति
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119804-6_जनवरी_की_घटना_के_लिए_ट्रम्प_दोषीः_जांच_समिति
डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि यह इतिहास का एक अंधकारमय काल है लेकिन हर अंधेरे के बाद उजाला आता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २०, २०२२ ०९:२७ Asia/Kolkata
  • 6 जनवरी की घटना के लिए ट्रम्प दोषीः जांच समिति

डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि यह इतिहास का एक अंधकारमय काल है लेकिन हर अंधेरे के बाद उजाला आता है।

अमरीकी संसद में 6 जनवरी 2021 की घटना के लिए जांच समिति ने इस देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दोषी ठहराया है।  इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में ट्रम्प के विरुद्ध आपराधिक मुक़द्दमा चलाने की सिफारिश की है।

कांग्रेस की समिति ने ट्रम्प पर विद्रोह को भड़काने, षडयंत्र रचने, झूठे बयान देने, सरकार को धोखा देने और आधिकारिक कार्यवाही में बाधाएं डालने जैसे आरोप लगाए हैं।  जांच समिति द्वारा लगाए जाने वाले इन आरोपों के अतिरिक्त ट्रम्प पर 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार के फैसले को पलटने, टैक्स से जुड़े मामलों को छिपाने तथा राष्ट्रपति भवन से गोपनीय दस्तावेज़ को ले जाने के मामलों की भी जांच चल रही है।

हालांकि ट्रम्प अपने विरुद्ध लगे आरोपों को आरंभ से भी रद्द करते आए हैं।  6 जनवरी 2021 की घटना के लिए बनाई गई जांच समिति को ट्रम्प ने गुंडों की टोली कहकर संबोधित किया है।  उन्होंने कहा कि यह इतिहास का एक अंधकारमय काल है लेकिन हर अंधेरे के बाद उजाला आता है।

उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी सन 2021 को अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक, अमरीकी संसद में घुस आए थे जहां पर उन्होंने हिंसा भड़काई थी।  इस हिंसा में 5 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे।

बताया जा रहा है कि यह सारा काम सन 2020 में अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को बदलने के लिए किया गया था जिसमें जो बाइडेन जीते थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें