न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ने की इस्तीफ़े की घोषणा
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि वह अगले महीने अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगी और इस साल होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार नहीं बनेंगी।
आंसुओं पर क़ाबू पाते हुए रुंधे गले से अर्डर्न ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि 7 फ़रवरी कार्यालय में उनका आख़िरी दिन होगा।
उन्होंने कहा कि मैं इसलिए नहीं छोड़ रही हूं कि यह कठिन था। क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं शायद पद संभालने के दो महीने बाद ही इसे छोड़ देती।
उन्होंने कहा कि मैं इसलिए जा रही हूं, क्योंकि यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है, और इंसान को पता होना चाहिए कि वह कब इस ज़िम्मेदारी को निभा सकता है और कब नहीं।
अर्डर्न का कहना था कि 6 साल तक चुनौतीपूर्ण पद संभालने के बाद अब अगले चार सालों के लिए उनके पास योगदान देने के लिए कुछ ख़ास नहीं बचा है। यह बात बहुत स्पष्ट है।
2017 में गठबंधन सरकार में प्रधान मंत्री बनने वाली अर्डर्न को इस साल होने वाले चुनाव में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता था। न्यूज़ीलैंड में इस साल 14 अक्टूबर को आम चुनाव होने हैं। msm