कौन होगा न्यूज़ीलैंड का अगला प्रधानमंत्री?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120778-कौन_होगा_न्यूज़ीलैंड_का_अगला_प्रधानमंत्री
लेबर पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अकेले उम्मीदवार के रूप में उभरने के बाद क्रिस हिपकिंस न्यूज़ीलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Jan २१, २०२३ १०:१८ Asia/Kolkata
  • कौन होगा न्यूज़ीलैंड का अगला प्रधानमंत्री?

लेबर पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अकेले उम्मीदवार के रूप में उभरने के बाद क्रिस हिपकिंस न्यूज़ीलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

लेबर पार्टी ने शनिवार को कहा कि रविवार को लेबर पार्टी के 64 सांसदों या कॉकस की बैठक में नए नेता के रूप में क्रिस हिपकिंस के नाम की पुष्टि होने की उम्मीद है जबकि गुरुवार को सबको अचरज में डालते हुए अपनी एक घोषणा में मौजूदा पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि वे देश के पीएम का पद छोड़ देंगी और फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगी।

पहली बार 2008 में लेबर पार्टी के लिए संसद के लिए चुने गए क्रिस हिपकिंस नवम्बर 2020 में कोविड-19 के लिए मंत्री बनाए गए। इसके बाद कोरोना महामारी के लिए सरकार के उपायों को लागू करने से उनका नाम घर-घर में मशहूर हो गया।

हिपकिंस इस समय पुलिस, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा मंत्री होने के साथ-साथ सदन के नेता भी हैं। स्थानीय मीडिया संगठन स्टफ ने एक सर्वे में दिखाया कि उसमें शामिल 26 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ क्रिस हिपकिंस वोटरों के बीच पीएम पद के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार थे। अब रविवार दोपहर एक बैठक में लेबर पार्टी के सांसदों के हिपकिंस के चुनाव की पुष्टि करने की औपचारिकता पूरी करने की उम्मीद है।

क्रिस हिपकिंस की पीएम पद पर नियुक्ति से पहले मौजूदा पीएम जैसिंडा अर्डर्न अपना इस्तीफा गवर्नर जनरल को सौंप देंगी। क्रिस हिपकिंस शनिवार दोपहर को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसके बाद पार्टी का कार्यकाल खत्म होने तक हिपकिंस प्रधानमंत्री रहेंगे। 14 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड में आम चुनाव होने वाला है। कुछ चुनाव सर्वे में दिखाया गया है कि लेबर पार्टी को फिर से सत्ता में आने के लिए संघर्ष करना होगा। प्रधानमंत्री जेसिका अर्डर्न की घोषणा से पहले के आंकड़ों के आधार पर एक सर्वे मुताबिक लेबर पार्टी की लोकप्रियता गिरकर 31.7 प्रतिशत हो गई है जबकि विपक्षी न्यूज़ीलैंड नेशनल पार्टी को 37.2 प्रतिशत वोटरों का समर्थन मिला है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें