तुर्किए और सीरिया में भूकंप से 28 हज़ार से ज़्यादा मौतें, बचाव अभियान जारी, नए-नए चमत्कार भी आ रहे हैं सामने
(last modified Sun, 12 Feb 2023 02:54:41 GMT )
Feb १२, २०२३ ०८:२४ Asia/Kolkata
  • तुर्किए और सीरिया में भूकंप से 28 हज़ार से ज़्यादा मौतें, बचाव अभियान जारी, नए-नए चमत्कार भी आ रहे हैं सामने

तुर्किए और सीरिया में भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। बचाव अभियान के दौरान छोटी बच्ची से लेकर नवजात बच्चे को कई-कई घंटों के बाद भी सफलता पूर्वक बाहर निकालने जैसी कई कहानियां सामने आई हैं। हालांकि, बचाव अभियान में लगे लोगों को भूकंप से प्रभावित इलाक़ों में भीषण ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजदू वे दिन-रात एक करके लोगों को मलबे निकालने का काम कर रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी तक तुर्किए और सीरिया में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 28 हज़ार से पार हो गई है। केवल तुर्किए में अब तक भूकंप से मरने वालों की संख्या 24 हज़ार के ऊपर पहुंच रहा है, यह आकंड़ा आगे और भी बढ़ सकता है। इस बीच तुर्किए के स्थानीय चैनल ने एक ऐसा वीडिया साझा किया है जिसमे बचाव दल के लोग एक 70 वर्षीय महिला को मलबे से निकाल रहे हैं। इस महिला की पहचान मेनेकसे के रूप में की गई है। वहीं,हुर्रियत दैनिक ऑनलाइन के अनुसार दक्षिणी हते में एक दो वर्षीय बच्ची को भूकंप आने के 123 घंटे बाद मलबे से ज़िन्दा बाहर निकाला गया। बीते कई घंटों में ऐसे कई बच्चों को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया है। शुक्रवार को एक गर्भवति महिला को भी सकुशल मलबे से बाहर निकाला गया था।

इन सब के बीच दक्षिणी तुर्किए में कई परिवार के लोग उस खेत में इकट्ठा हुए जिसे फिलहाल भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को दफ़्न करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालात की गंभीरता को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने चेतावनी दी है कि तुर्किए और सीरिया में आठ लाख से अधिक लोगों को तुरंत भोजन की आवश्यकता है। चेतावनी में कहा गया है कि अकेले सीरिया में 53 लाख लोग बेघर हो सकते हैं। बता दें कि 50 से ज़्यादा देश तुर्की में रेस्क्यू मिशन को अंजाम दे रहे हैं। दक्षिणी तुर्किए और उत्तर पश्चिम सीरिया में काम करने वाले मानवीय सहायता समूह ने कहा कि भूकंप का लंबे समय तक असर रहेगा और बचाव अभियान ख़त्म होने के बाद महीनों या वर्षों तक दान देने की आवश्यकता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स