ताजेकिस्तान में आया 7.3 डिग्री तीव्रता का भूकंप, तबाही की आशंका
(last modified Thu, 23 Feb 2023 03:11:21 GMT )
Feb २३, २०२३ ०८:४१ Asia/Kolkata
  • ताजेकिस्तान में आया 7.3 डिग्री तीव्रता का भूकंप, तबाही की आशंका

ताजेकिस्तान में गुरुवार की सुबह भीषण भूकंप आ गया जिसकी तीव्रता 7.3 रेक्टर थी। भूकंप ताजेकिस्तान के उस सीमावर्ती इलाक़े में आया है जो चीन के सिनकियांग से मिलता है।

चीनी मीडिया का कहना है कि सिनकियांग में भी 7.3 डिग्री के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी भूकंप से तबाही के बारे में कोई सूचना तो नहीं मिली है लेकिन भूकंप की तीव्रता को देखते हुए नुक़सान की आशंका जताई जाती है।

अमरीकी जियोलोजी युनिट ने भूकंप की तीव्रता 6.8 बतायी और कहा कि इसका केन्द्र 20 किलोमीटर गहराई में था। अमरीकी संस्था का कहना था कि इस प्रकार के भूकंप में आम तौर पर जानी नुक़सान कम होता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए