Mar १५, २०२३ ११:०८ Asia/Kolkata
  • अगर मुझे कुछ होता है, या यह जेल में मुझे मार देते हैं, तो... गिरफ़्तारी से पहले इमरान ख़ान की अपील

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने की पुलिस की कोशिश के नतीजे में पुलिस और ख़ान की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है।

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, मंगलवार शाम पुलिस ने लाहौर में इमरान ख़ान को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधान मंत्री को गिरफ़्तार करने का प्रयास किया, लेकिन ख़ान के समर्थकों ने पुलिस का रास्ता रोकने का प्रयास किया।

पुलिस ने इमरान ख़ान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज की और आंसू गैस के गोले दाग़े, झड़प में कई कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बुधवार की सुबह आख़िरी सूचना मिलने तक पुलिस उन्हें गिरफ़्तार में सफल नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही के ख़िलाफ़ प्रदर्शन अब पाकिस्तान के दूसरे इलाक़ों में भी फैलने लगे।

इमरान ख़ान ने अपने एक ट्वीट में अपने समर्थकों से अपील करते हुए लिखा हैः पुलिस मुझे गिरफ़्तार करने के लिए आ गई है, उसका यह ख़्याल है कि जब इमरान ख़ान, जेल में चला जाएगा तो क़ौम सो जाएगी। आपको इन्हें ग़लत साबित करना है। आपको साबित करना है कि आप ज़िंदा क़ौम हैं।

उन्होंने आगे लिखाः आपको अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना है और बाहर निकलना है। इमरान ख़ान को अल्लाह ने सबकुछ दिया है, मैं आपकी जंग लड़ रहा हूं। लेकिन अगर मुझे कुछ होता है, या यह जेल में मुझे मार देते हैं, तो आपको ये साबित करना है कि इमरान ख़ान के बिना भी यह क़ौम संघर्ष करेगी और यह बदतरीन ग़ुलामी इन चोरों की, यह जो एक आदमी फ़ैसले कर रहा है, इसे क़बूल नहीं करेगी।

इस्लामाबाद की एक अदालत ने तोशाख़ाना केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किए थे, जिनकी तामील के लिए इस्लामाबाद और लाहौर की पुलिस की टीमें लाहौर में उन्हें गिरफ़्तार करने का प्रयास कर रही हैं। msm

 

टैग्स