अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, भारत समेत कई अन्य देशों में भूकंप के आए झटके, 13 हताहत, दर्जनों घायल
मंगलवार रात अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, किर्गिस्तान, उज़्बेकिस्तान चीन समेत कई अन्य देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। इस देश के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान में था। लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप से अब तक 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जबकि 50 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। झटके इतने तेज़ थे कि कई मकान ढह गए। ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए और काफ़ी समय तक ऑफ्टरशॉक की डर से बाहर ही रहे।
इस बीच भारत में भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में काफी तेज थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा "दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे।" एक वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत और दिल्ली में लोगों ने अपेक्षाकृत लंबे समय तक झटके महसूस किए क्योंकि फॉल्ट की गहराई 150 किमी से अधिक थी। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में लोगों ने पहले प्राथमिक तरंगों को महसूस किया और फिर द्वितीयक तरंगों से प्रभावित हुए। दिल्ली में कई मिनट तक चले भूकंप के झटकों ने आम लोगों में दहशत फैला दी, जिसकी वजह से लोग घरों को छोड़कर सड़कों पर निकल आए। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए