पाकिस्तान में आत्मघाती धमाका और गोलीबारी में 13 लोगों की मौत और घायल
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में हुए आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस कर्मियों सहित 13 लोग मारे गए और घायल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 20 जुलाई गुरुवार को पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के ख़ैबर ज़िले के बारा बाज़ार में एक आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान तहसील परिसर के मुख्य द्वार पर विस्फोट हुआ। परिसर के अंदर बारा पुलिस स्टेशन, सरकार और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय हैं, सीटीडी सेल भी बारा पुलिस स्टेशन के अंदर है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक़, एक व्यक्ति के शव को हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स लाया गया है, जबकि 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 घायलों को अस्पताल लाया गया। आईजी पुलिस ख़ैबर पख़्तूनख़्वा ने पुष्टि की है कि ख़ैबर में हुआ विस्फोट आत्मघाती था और कहा कि 2 आत्मघाती हमलावरों ने परिसर में घुसने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा है कि पुलिस की गोलीबारी के परिणामस्वरूप दोनों आत्मघाती हमलावर मारे गए, हमलावरों को इमारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई।
इस बीच ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की राजधानी पेशावर में एक पुलिस चेक पोस्ट पर देर रात हुए हमले में 2 पुलिसकर्मी मारे गए और 2 घायल हो गए हैं। रेगी (वर्साक सर्कल) के पुलिस अधीक्षक अरशद ख़ान के अनुसार, बुधवार रात क़रीब 11:45 बजे पुलिसकर्मी रेगी मॉडल टाउन के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी बदल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने आगे कहा कि जहां पुलिस वैन खड़ी थी, वहां से 30 मीटर की दूरी पर नदी के उस पार से 17 गोलियां चलाई गईं। एसपी अरशद ख़ान ने बताया कि अतिरिक्त चौकियां स्थापित कर ऑपरेशन जारी है, पुलिस ने क़दम उठाये हैं वहीं फोर्स भी अलर्ट पर है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी हमलावरों की संख्या और उनके द्वारा अपराध को अंजाम दिए गए तरीक़े के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। ग़ौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में प्रतिबंधित तहरीके तालेबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ युद्धविराम की घोषणा के बाद से पाकिस्तान में, ख़ासकर ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए