Aug ०२, २०२३ ०८:५६ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प पर एक के बाद एक लगता आरोप, चार महीने में तीसरी बार क्रिमिनल चार्ज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। उनपर एक के बाद एक आरोप लगते जा रहे हैं। ताज़ा मामले में ट्रम्प पर आरोप लगा है कि उन्होंने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम को पलटने की कोशिश की थी।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रप पर बीते चार महीने में तीसरी बार क्रिमिनल चार्ज लगे हैं। 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए अभियान चलाने के बीच इस बार उनपर 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणाम को पलटने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं। ट्रम्प पर चार मामलों का आरोप है, जिनमें अमेरिका को धोखा देने की साज़िश, गवाह के साथ छेड़छाड़ और नागरिकों के अधिकारों के ख़िलाफ षड्यंत्र शामिल है। अभियोग में ढाई साल पहले यूएस कैपिटल में हुए दंगे से जुड़ी घटनाओं की जांच शामिल है। यह आरोप विशेष वकील जैक स्मिथ की उन आरोपों की जांच के बाद सामने आए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से अपनी हार को उलटने की कोशिश की थी। बता दें कि ट्रम्प 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की रेस में सबसे आगे हैं।

इस बीच अभियोग सौंपे जाने से कुछ मिनट पहले, ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि उन्होंने अभियोग के बारे में सुना है। ट्रम्प ने लिखा, "मैंने सुना है कि विक्षिप्त जैक स्मिथ, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए, आपके पसंदीदा राष्ट्रपति पर एक और फर्ज़ी अभियोग लगाएगा।" वहीं अधिकारियों ने गवाही दी है कि ट्रम्प ने व्यापक मतदान धोखाधड़ी के झूठे दावों के आधार पर उन पर दबाव डाला। कांग्रेस को बाइडन की जीत को प्रमाणित करने से रोकने के लिए उनके समर्थकों ने 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हमला किया। ट्रम्प ने 18 जुलाई को कहा कि उन्हें स्मिथ से एक पत्र मिला है जिसमें बताया गया है कि वह वाशिंगटन में 6 जनवरी की ग्रैंड जूरी जांच का निशाना थे। ट्रम्प पहले ही आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स