Aug ०७, २०२३ १७:३१ Asia/Kolkata
  • केवल मैं ही दुनिया को विनाश से बचा सकता हूं- ट्रम्प का दावा

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया है कि वर्तमान समय में केवल वे ही एक एसे व्यक्ति हैं जो संसार को विनाश से बचा सकते हैं। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीकी जनता से आर्थिक सहायता बटोरते समय यह बात कही है कि संसार में तीसरे विश्व युद्ध को रुकवाने की क्षमता केवल उनके भीतर पाई जाती है। 

अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रत्याशी, आर्थिक सहायता इकटठा करने के लिए हर प्रकार के प्रचारिक हथकण्डे अपनाते हैं।  इस देश में राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नवंबर 2024 को आयोजित होगा।  साउथ कैरोलिना में आर्थिक सहायता जमा करते समय ट्रम्प ने यह दावा किया है कि अगर वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जीत जाते हैं तो तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने देंगे।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हथियार इतने अधिक हो चुके हैं जो पूरी दुनिया का विनाश कर सकते हैं। 

इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया है कि 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के साथ ही मात्र एक दिन में वे यूक्रेन संकट का समाधान करवा देंगे।  ट्रम्प के अनुसार जो बाइडेन के नेतृत्व में अमरीका की वर्तमान सरकार, विश्व को तीसरे महायुद्ध की ओर ले जा रही है। 

ज्ञात रहे कि 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए अभियान चलाने वाले डोनाल्ड ट्रम्प पर 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणाम को पलटने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं। ट्रम्प पर चार मामलों का आरोप है जिनमें अमेरिका को धोखा देने की साज़िश, गवाह के साथ छेड़छाड़ और नागरिकों के अधिकारों के ख़िलाफ षड्यंत्र शामिल है। ट्रम्प पर जो आरोप लगे हैं उनमें यूएस कैपिटल में हुए दंगे से जुड़ी घटनाओं की जांच शामिल है।   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स