चीन ने दी नए शीत युद्ध की चेतावनी
विश्व के नए आर्थिक संगठन की शिखर बैठक में नेताओं ने विभिन्न विषयों पर विचार पेश किये।
चीन के राष्ट्रपति ने विश्व में एक नए शीत युद्ध के आरंभ होने के संबन्ध मे सचेत किया है।
शी जिनपिंग ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व समुदाय एक संवेदनशील चरण की ओर बढ़ रहा है, एसे में वह फैसला करे कि शांति एवं सुरक्षा को महत्व देता है या फिर एक नए शीत युद्ध में जाकर घिर जाए।
चीन के राष्ट्रपति का कहना था कि इस समय विश्व का कोई भी देश, एक नया शीत युद्ध नहीं चाहता और न ही देशों की ब्लाकबंदी चाहता है। वह तो अब एक शांतिपूर्ण विश्व चाहता है जो पूरी तरह से सुरक्षित हो।
शी जिनपिंग ने बहुपक्षवाद की नींव को मज़बूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उनका कहना था कि ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह बड़ी सफलताओं को अर्जित कर सकता है।
चीन के राष्ट्रपति कहते हैं कि ब्रिक्स की बैठक बहुत ही असाधारण परिस्थितियों को आयोजित की जा रही है। इसके भीतर सहयोग को मज़बूत करने की क्षमता पाई जाती है। उन्होंने दक्षिणी अफ़्रीका द्वारा ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन कराए जाने की सराहना की।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए