क़ज़्ज़ाफ़ी कनेक्शन में सारकोज़ी को हो सकती है सज़ा
(last modified Sat, 26 Aug 2023 09:15:06 GMT )
Aug २६, २०२३ १४:४५ Asia/Kolkata
  • क़ज़्ज़ाफ़ी कनेक्शन में सारकोज़ी को हो सकती है सज़ा

भ्रष्टाचार के आरोपी सारकोज़ी के विरुद्ध एक नई न्यायिक कार्यवाही होने जा रही है।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने तानाशाह क़ज़्ज़ाफ़ी से करोड़ो यूरो की सहायता ली जो अब उनके लिए बवाले जान बन गई है। 

राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के बहाने निकोला सारकोज़ी ने लीबिया के पूर्व तानाशाह से 50 मिलयन यूरो की सहायता ली थी।  अब इसी मुद्दे पर सारकोज़ी के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

मीडियापार्ट नामक वेबसाइट ने रहस्योद्घाटन किया है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने सारकोज़ी ने 2007 का चुनाव लड़ने के लिए लीबिया के पूर्व तानाशाह क़ज़्ज़ाफ़ी से मोटी रक़म वुसूल की थी जो 50 मिलयन यूरो थी।  सारकोज़ी पर आरोप है कि उन्होंने यह पैसा क़ज़्ज़ाफ़ी से नक़द लिया था। 

इससे पहले भी फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सारकोज़ी पर भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग के आरोप लग चुके हैं।  बताया जाता है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सारकोज़ी और लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी की आपस में गहरी दोस्ती थी।  हालांकि क़ज्ज़ाफ़ी को सत्ता से दूर करने के लिए पश्चिम ने एसी चाल चली जिसके कारण लीबिया के लोगों ने इस तानाशाह का काम तमाम कर दिया।

टैग्स