नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच शांति के लिए कश्मीर अहम हैः काकर
(last modified Sat, 23 Sep 2023 15:24:12 GMT )
Sep २३, २०२३ २०:५४ Asia/Kolkata
  • नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच शांति के लिए कश्मीर अहम हैः काकर

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर ने संरा महासभा में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारूल हक काकर ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच शांति के लिए कश्मीर अहम है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र की आम बहस के दौरान काकर ने कहा कि पाकिस्तान, भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण और उपयोगी संबंध चाहता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच शांति के लिए कश्मीर अहम है।

उन्होंने कहा कि विकास, शांति पर निर्भर करता है। पाकिस्तान आर्थिक रूप से दुनिया के सबसे कम विकसित क्षेत्र में स्थित है और हमारा मानना है कि क्षेत्र एक साथ विकसित होता है, इसलिए भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ पाकिस्तान शांतिपूर्ण और उपयोगी संबंध बनाना चाहता है।

काकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को कश्मीर पर अपने प्रस्तावों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) को मजबूत किया जाना चाहिए। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स