Oct १६, २०२३ १०:२६ Asia/Kolkata
  • स्पेन की मंत्री का बयानः ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के हमले युद्ध अपराध हैं, नेतनयाही पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत में मुक़द्दमा चलाना चाहिए

स्पेन की सोशल अधिकारी मंत्री इयोनी बीलारा ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल जो कुछ कर रहा है वह वह युद्ध अपराध और सामूहिक योजनाबद्ध सफ़ाया है।

बीलारा ने कहा कि इस्राईल ने लाखों इंसानों को बिजली, पानी और दवाओं से वंचित कर रखा है वो बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का हनन कर रहा है।

उन्होंने यूरोपीय संघ और अमरीका पर भी आरोप लगाया कि वो ख़तरनाक रूप से मानवाधिकारों का हनन करने और नस्लभेदी कार्यवाहियां करने के लिए इस्राईल को उकसा रहे हैं।

स्पेन में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं जिनमें ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की आपराधिक कार्यवाहियों की निंदा की गई। प्रदर्शनों में सत्ताधारी गठबंधन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। स्पेन के कई शहरों में इस प्रकार के प्रदर्शन हो चुके हैं जिनमें प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस्राईल से संबंध ख़त्म कर लिए जाएं।

यूरोपीय संघ की ओर से आने वाले बयानों में इस्राईल के युद्ध अपराधों को आत्म रक्षा का नाम दिया जा रहा है जिससे बहुत से यूरोपीय देशों की जनता सहमत नहीं है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स