पाकिस्तान पर आग बबूला हुआ तालेबान, कहा संभल कर बात करो
(last modified Sat, 18 Nov 2023 14:16:38 GMT )
Nov १८, २०२३ १९:४६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान पर आग बबूला हुआ तालेबान, कहा संभल कर बात करो

अफग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबन्ध सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।

तालेबान का कहना है कि पाकिस्तान के साथ उसके संबन्ध उस समय तक अच्छे नहीं हो सकते जबतक इस्लामाबाद में लाएक़ लोग नहीं आ जाते।  यह बात तालेबान के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री के बयान की प्रतिक्रिया में कही। 

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार ज़बीहुल्ला मुजाहिद का कहना है कि आरोप लगाने और मतभेद फैलाने वाले बयानों के कारण पाकिस्तान के साथ अफ़ग़ानिस्तान के संबन्ध नहीं चल पाएंगे।  पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक़ काकड़ ने कुछ पहले कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारी समस्याएं उसी समय हल होंगी जब काबुल में कोई क़ानूनी सरकार सत्ता में आएगी। 

इसी के साथ पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले दो दकशों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में अरबों डालर निवेश किये गए किंतु इसके बावजूद वहां पर कोई मज़बूत केन्द्रीय सरकार नहीं बन पाई। 

काकड़ की यह बात तालेबान को बहुत बुरी लगी।  इसीलिए तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने बीबीसी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में एक क़ानूनी सरकार मौजूद है जिसके साथ लोग खड़े हैं।  उनका कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान की वर्तमान सरकार विश्व के सारे ही देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबन्ध चाहती है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स