Nov २८, २०२३ १२:४२ Asia/Kolkata
  • क्या तालेबान परमाणु हथियार पाने की कोशिश कर रहा है? अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा?

अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के पूर्व प्रमुख ने दावा किया है कि तालेबान का एक समूह इस बात की जांच कर रहा है कि परमाणु हथियार कैसे हासिल किए जाएं। पूर्व अफ़ग़ान अधिकारी के इस दावे के बाद दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, "हेरात सुरक्षा सम्मेलन" का 11वां दौर सोमवार 27 नवंबर से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में 20 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की राजनीतिक हस्तियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ आरंभ हुआ। इस बैठक में भाग ले रहे अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के पूर्व प्रमुख रहमतुल्लाह नबील एक ऐसा बयान दिया कि जिसको सुनते ही सबके सब हैरान और चिंतित हो गए। रहमतुल्लाह नबील ने इस बैठक में दावा किया कि तालेबान परमाणु हथियारों को पाकिस्तान से ख़रीद सकता है या इन्हें प्राप्त करने के लिए इंजीनियरों को भुगतान कर सकता है। नबील ने क्षेत्र में तालेबान को किसी एक संयुक्त नीति की कमी का ज़िक्र करते हुए कहा कि विचार बहुत भिन्न हैं, कुछ लोग अफ़ग़ानिस्तान को एक ब्लैक होल के रूप में देखते हैं और अन्य इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की जनता की वापसी का रास्ता प्रशस्त करने के लिए इन विभिन्न विचारों को हल करने की ज़रूरत है।

ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में "हेरात सुरक्षा सम्मेलन" का 11वां दौर।

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्प के सुरक्षा सलाहकार रह चुके जॉन बोल्‍टन ने आशंका जताई थी कि तालेबान पाकिस्‍तानी परमाणु बमों पर क़ब्‍ज़ा जमा सकते हैं। जॉन बोल्‍टन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि, 'तालेबान का अब अफ़ग़ानिस्‍तान पर पूर्ण नियंत्रण हो गया है जिससे चरपंथियों के पाकिस्‍तान पर क़ब्‍ज़ा करने का ख़तरा बढ़ गया है। इसका मतलब है कि 150 परमाणु बम आतंकियों के हाथों में जा सकता है।' इससे पहले अमेरिका के अफ़ग़ानिस्‍तान से हटने के बाद अफ़ग़ान सेना को दिए गए अरबों डॉलर के अत्‍याधुनिक हथियार तालेबान के हाथ में आ गए थे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स