Dec २०, २०२३ १८:०२ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के विरुद्ध एकजुट हो जाओ अमरीकियों, बाइडेन की गुहार

अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति ने ट्रम्प की कुछ बातों को जर्मनी के नाज़ियों की बातों से संज्ञा दी है। 

अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने इस देश के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को हराने का आह्वान किया है।  जो बाइडेन ने डेमोक्रैट्स से मांग की है कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को पराजित करने के लिए एकजुट हो जाएं। 

अमरीका के मेरीलैण्ड राज्य के Bethesda  नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।  इसमें जो बाइडेन ने बुधवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनालड ट्रम्प को हराए जाने की मांग की। 

बायडेन का कहना है कि ट्रम्प की विजय की स्थति में अमरीका के भीतर लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।  उनका कहना था कि हम नहीं चाहते हैं कि एसा कुछ हमारे देश के भीतर हो।  बाइडेन के अनुसार हमको भलिभांति मालूम है कि ट्रम्प हमारे लिए किस प्रकार का भविष्य चाहता है। 

इसी प्रकार से बाइडेन ने दावा किया कि हर देश के राष्ट्राध्यक्ष के साथ संपर्क में उनकी जीत पर बल दिया गया है।  बाइडेन के अनुसार मुझको लगता है कि दुर्भाग्यवश इन नेताओं को मेरी जीत की अधिक चिंता नहीं है बल्कि वे उसे दूसरे व्यक्ति अर्थात ट्रम्प की विफलता के बारे में अधिक चिंतित हैं।  अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति ने ट्रम्प की कुछ बातों को जर्मनी के नाज़ियों की बातों से संज्ञा दी। 

उन्होंने ग़ैर क़ानूनी पलायनकर्ताओं के बारे में ट्रम्प के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रम्प ने अपनी सत्ता के माध्यम से शत्रुओं से बदला लेने का काम किया। 

याद रहे कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले न्यूहैम्पशायर राज्य में ग़ैर क़ानूनी पलायलकर्तओं के बारे में कहा था कि यह लोग हमारे देश में प्रविष्ट होकर इस देश की जतना के ख़ून को ज़हरीला और प्रदूषित करते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।     

टैग्स