Jan ०६, २०२४ १७:०४ Asia/Kolkata
  • राजनीतिक हिंसा में लिप्त रहे हैं ट्रम्पः बाइडेन

अमरीकी राष्ट्रपति ने बताया है कि ट्रम्प और उसके समर्थक राजनीतिक हिंसा का हिस्सा रहे हैं।

जो बाइडेन ने ट्रम्प और उनके समर्थकों पर राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया है। 

6 जनवरी 2021 को होने वाली कैपिटल हिल हिसां की तीसरी बरसी पर अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति ने इस देश के पूर्व राष्ट्रपति पर राजनीतिक हिंसा का आरोप लगाया है। 

पैंसिलवेनिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि स्वयं डोनाल्ड ट्रम्प और उनके समर्थकों ने न केवल राजनीतिक हिंसा की बात स्वीकार की है बल्कि इस बारे में उन्होंने व्यंगात्मक बातें तक कही हैं।  अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति का कहना है कि ट्रम्प, लोकतंत्र की बलि चढ़ाकर सत्ता पर पुनः नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं। 

इसी बीच ट्रम्प ने बाइडेन पर भय फैलाने का आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा कि बाइडेन, अक्षम राष्ट्रपति सिद्ध हुए जिनकी कमज़ोरियां बहुत स्पष्ट हैं।  उधर कैपिटल हिल हिंसा की बरसी से पहले अमरीका के विधि मंत्री ने कहा है कि हिंसा की धमकी किसी भी सूरत में स्वीकारीय नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी सन 2021 को अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों ने अमरीकी कांग्रेस की इमारत पर हमला कर दिया था।  इस घटना में 6 लोग मारे गए थे।  बताया जाता है कि अमरीकी इतिहास में वहां की संसद पर हमला बहुत ही अभूतपूर्व घटना माना जाता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स