Jan ०६, २०२४ २०:४४ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन की सहायता से हाथ खींचने लगा पश्चिम

कुछ यूरोपीय देशों ने यूक्रेन की सहायता करने से हाथ खींचना शुरू कर दिया है। 

यूक्रेन युद्ध एसी हालत में जारी है कि जब कुछ पश्चिमी देशों की ओर से इस देश की सहायता जहां कम हो रही है वहीं पर यूरोपीय संघ में उसकी सदस्यता का विरोध भी बढ़ता जा रहा है। 

इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार एलेक्सी स्टोविच कहते हैं कि यूक्रेन को अब अपने मन से इस विचार को निकाल देना चाहिए कि वह जल्द की यूरोपीय संघ का हिस्स बन जाएगा। 

उन्होंने कहा कि नेटो में यूक्रेन की संभावित सदस्यता की क़ीमत, रूस के साथ कीव का युद्ध है।  अब पश्चिम इस क़ीमत को चुकाने से बच रहा है।  इसी बीच यूक्रेन के विदेशमंत्री ने बताया कि हम अब भी अमरीका के समर्थन पर निर्भर हैं।  एसे में कि जब अमरीकी सीनेट की ओर से यूक्रेन की सहायता का विरोध किया जा रहा है, यूक्रेन उसके बावजूद अमरीका से सहायता की उम्मीद लगाए बैठा है। 

यूक्रेन के विदेशमंत्री का कहना था कि हम हाथ पर हाथ रखे नहीं बैठे रह सकते।  हमारे यूरोपीय सहयोगियों को अपने फैसलों में जल्दी करनी चाहिए।  वाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए 61 अरब डालर की सहायता को मंज़ूरी दे दी है जबकि कुछ रिपबल्कन्स इसका विरोध कर रहे हैं। 

याद रहे कि यूक्रेन युद्ध के आरंभ में पश्चिमी देशों की ओर से व्यापक स्तर पर सैनिक और आर्थिक सहायता का सिलसिला शुरू हो गया था जो अब रुकता हुआ दिखाई दे रहा है।  ज्ञात रहे कि रूस की ओर से शुरू से यह कहा जाता रहा है कि पश्चिम विशेषकर अमरीका की ओर से यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई तथा आर्थिक सहायता के कारण यूक्रेन युद्ध लंबा खिंच रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स