ईरान आज भी पाकिस्तान का भाई और दोस्त मुल्क है, पाकिस्तानी प्रधान मंत्री
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने कहा है कि ईरान आज भी पाकिस्तान का भाई और दोस्त मुल्क है।
पाकिस्तान में एक आतंकवादी ठिकाने पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद, पाकिस्तान ने भी ईरान में मिसाइल हमला किया था, जिसके बाद दोनों देशों के पुराने और मज़बूत रिश्तों में कुछ खटास आ गई थी, लेकिन दोनों देशों अधिकारियों ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को जल्द ही निंयत्रण कर लिया और तनाव कम करने के लिए जो भी ज़रूरी क़दम थे वह उठाए।
पड़ोसी देश के साथ मज़बूत रिश्तों की बहाली का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री अनवारुल हक़ काकर का कहना था कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव से जहां दोनों को नुक़सान पहुंचेगा, वहीं दुश्मन इस स्थिति का ग़लत फ़ायदा उठाना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही हर ऊंच-नीच में अपने भाई और दोस्त मुल्क ईरान के साथ खड़ा रहा है और कभी भी उसके ख़िलाफ़ होने वाली साज़िशों का हिस्सा नहीं बना है।
काकर का कहना था कि दोनों देशों के बीच, किसी भी तरह का रणनीतिक टकराव और सैद्धांतिक मतभेद नहीं है और अगर कोई इसका दावा करता है, तो इसके पीछे ज़रूर उसका कोई एजेंडा है। msm