Feb १८, २०२४ १६:४७ Asia/Kolkata
  • दो नागरिकों की मौत के बाद ताइवान के क़रीब चीनी सेना की गश्त तेज़

दो चीनी नागरिकों की मौत के बाद ताइवान के साथ चीन का तनाव बढ़ गया है और ताइवन के नियंत्रण वाले द्वीपों के क़रीब चीनी सेना ने अपनी गश्त तेज़ कर दी है।

रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार गत 14 फ़रवरी को चीनी नौका जिसमें 4 लोग सवार थे कनमीन द्वीप के क़रीब ताइवान के कोस्ट गार्ड द्वारा पीछा किए जाने के दौरान उलट गई।

रेस्क्यू आप्रेशन के दौरान दो लोगों को बचाया गया जबकि दो की मौत हो गई।

चीनी कोस्ट गार्ड का कहना है कि वे इस इलाक़े में अपनी सैनिक गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। फ़ोर्स के प्रवक्ता गान यू ने एक बयान में कहा कि गश्त बढ़ाने का उद्देश्य मछुआरों की रक्षा करना है।

चीन ने इस घटना की आलोचना करते हुए ताइवान पर ज़ोर दिया है कि वह जीवित बच जाने वाले दोनों चीनी नागरिकों को तत्काल रिहा करे जिन्हें उसने हिरासत में ले लिया है।

ताइवान ने चीन पर आरोप लगाया है कि कनमीन द्वीप के क़रीब चीनी नौका निषिद्ध जलक्षेत्र के भीतर पहुंच गई थी।

चीन ताइवान को अपना हिस्सा कहता है और एक दिन इस द्वीप को अपने कंट्रोल में लेने का इरादा रखता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स