कोई भी भारतीय सैनिक 10 मई के बाद मालदीव में नहीं रहेगाः मोहम्मद मोइज्जू
(last modified Tue, 05 Mar 2024 11:17:55 GMT )
Mar ०५, २०२४ १६:४७ Asia/Kolkata
  • कोई भी भारतीय सैनिक 10 मई के बाद मालदीव में नहीं रहेगाः मोहम्मद मोइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने एक बार फिर भारत विरोधी बयान दिया है।

मोहम्मद मोइज्जू ने कहा कि 10 मई के बाद नागरिक वेशभूषा हो या सेना की वर्दी किसी भी भेष में भारतीय सैनिक मालदीव में मौजूद नहीं रहेंगे।  भारत और मालदीव बीच संबंधों में खटास आ गई है।

मुइज्जू का बयान ऐसे समय में आया है, जब सैन्य कर्मियों के पहले बैच के 10 मार्च तक मालदीव छोड़ने से पहले भारतीय तकनीकी कर्मियों की पहली टीम द्वीपीय देश मालदीव में पहुंची हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि देश से भारतीय सैनिकों को बाहर निकालने में उनकी सरकार की सफलता को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं और स्थिति को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

इस बारे में एक नेता ने कहा कि कुछ लोगों का ये कहना कि भारतीय सैनिक नहीं जा रहे हैं, बल्कि वे अपनी वर्दी को नागरिक कपड़ों में बदलने के बाद लौट रहे हैं। इस पर यही कहना चाहूंगा कि हमें ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो हमारे दिलों में संदेह बढ़ाए।

मोइज्जू ने कहा कि 10 मई के बाद देश में कोई भारतीय सैनिक मौजूद नहीं रहेगा। न ही नागरिक वेशभूषा में और न ही सेना की वर्दी में। मोइज्जू ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब उनके देश ने हाल ही में मुफ्त सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स