सेनेगल के राष्ट्रपति ने भंग की सरकार
सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने देश की सरकार को भंग कर दिया और गृहमंत्री सिद्दीकी काबा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
इससे पहले बुधवार को एक अदालती दस्तावेज़ का हवाला देते हुए बताया गया था कि सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने फैसला सुनाया कि राष्ट्रपति चुनाव 02 अप्रैल से पहले होना चाहिए, जिस दिन सॉल का जनादेश समाप्त होगा।
फरवरी की शुरुआत में सेनेगल की संसद ने राष्ट्रपति चुनाव को 15 दिसंबर, 2024 तक स्थगित करने वाला एक कानून पारित किया था क्योंकि विपक्ष को वोट से पहले संसद से बाहर कर दिया गया था। इकोवास ने स्थगन पर चिंता व्यक्त की है और अधिकारियों से चुनाव के लिए एक नई तारीख निर्धारित करने का आग्रह किया है।
फरवरी के मध्य में सेनेगल संवैधानिक न्यायालय ने राष्ट्रपति चुनाव को पुनर्निर्धारित करने के श्री सॉल के फैसले को रद्द कर दिया। फैसले में कहा गया कि 05 फरवरी को अपनाया गया चुनाव स्थगित करने वाले कानून देश का संविधान खंडन करता है। बाद में सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने उन 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिन्हें देश के राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। mm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए