सेनेगाल की जनता ने किया अमरीकी उत्पादों का बहिष्कार
(last modified Wed, 15 Aug 2018 11:53:42 GMT )
Aug १५, २०१८ १७:२३ Asia/Kolkata
  • सेनेगाल की जनता ने किया अमरीकी उत्पादों का बहिष्कार

अमरीका की ओर से देशों पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करते हुए सेनेगाल की जनता ने अमरीकी उत्पादों का बहिष्कार कर दिया है।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार सेनेगाल वासियों ने अमरीका की प्रतिबंध लगाने वाली नीति का कड़ा विरोध किया है।  वहां के लोगों ने अमरीकी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा कर दी है।  सेनेगाल के कई शहरों में एक कंपेन चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अमरीकी उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है।

इसी बीच सेनेगाल की कई यूनियनों ने एलान किया है कि लोग अमरीकी उत्पादों का बहिष्कार करते हुए तुर्की की कपंनियों के माल को ख़रीदें।  कई स्थानों पर यह भी नारे लगाए जा रहे हैं कि अमरीकी उत्पादों को छोड़ों तुर्की सामान को ख़रीदो।

सेनेगाल में अमरीकी उत्पादों के बहिष्कार का विषय, अमरीका की ओर से तुर्की पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठा है जो इस समय चर्चा में है। 

टैग्स