सेनेगल के प्रधानमंत्रीः मानवाधिकारों के दावेदार, फ़िलिस्तीनियों के नस्ली सफ़ाये में भागीदार हैं
(last modified Tue, 11 Jun 2024 13:06:46 GMT )
Jun ११, २०२४ १८:३६ Asia/Kolkata
  • सेनेगल के प्रधानमंत्रीः मानवाधिकारों के दावेदार, फ़िलिस्तीनियों के नस्ली सफ़ाये में भागीदार हैं

सेनेगल के प्रधानमंत्री ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराधों की भर्त्सना करते हुए विश्व की बड़ी शक्तियों को फ़िलिस्तीनी लोगों के नस्ली सफ़ाये में भागीदार बताया है।

पार्सटुडे ने हौज़ा न्यूज़ एजेन्सी के हवाले से बताया है कि सेनेगल के प्रधानमंत्री उस्मान सोन्को ने फ़िलिस्तीनी शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन और दुआ के एक कार्यक्रम में कहा कि जो लोग अपने आप को बड़ी डेमोक्रेसी के रूप में याद करते हैं और जो लोग मानवाधिकारों की रक्षा का दावा करते हैं आज वही फ़िलिस्तीन लोगों के नस्ली सफ़ाये में सबसे बड़े अपराधी हैं।

 

सेनगल के प्रधानमंत्री उस्मान सोन्को ने इस देश के राष्ट्रपति से मांग की है कि उनका देश भी उस शिकायत में दक्षिण अफ्रीका के साथ हो जायेगा जो उसने राष्ट्रसंघ में की है।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीक़ा ने जायोनी सरकार के विरुद्ध मुक़द्दमा दर्ज व शिकायत दायर किया है और इस सरकार पर गज्जा पट्टी में नस्ली सफाया करने का आरोप लगाया है।

 

उस समय से लेकर अब तक 10 से अधिक देश जायोनी सरकार के खिलाफ़ दक्षिण अफ्रीका के साथ हो गये हैं या उन्होंने एलान किया है कि वे भी दक्षिण अफ्रीका से जुड़ जायेंगे।

 

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषणा के अनुसार सात अक्तूबर 2023 से आरंभ होने वाले जायोनी सरकार के हमलों में अब तक 36 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं और 83 हज़ार 680 से अधिक फिलिस्तीनी घायल भी हो चुके हैं। इसी प्रकार 10 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी अब भी मलबों के नीचे दबे हुए व लापता हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स