यूरोपोल की चेतावनी: यूरोप आपराधिक गिरोहों का सबसे बड़ा ड्रग्स बाज़ार बन गया,/अदालतें भी गैंग्स के प्रभाव में
(last modified Tue, 23 Jul 2024 08:05:08 GMT )
Jul २३, २०२४ १३:३५ Asia/Kolkata
  • यूरोपोल की चेतावनी: यूरोप आपराधिक गिरोहों का सबसे बड़ा ड्रग्स बाज़ार बन गया,/अदालतें भी गैंग्स के प्रभाव में
    यूरोपोल की चेतावनी: यूरोप आपराधिक गिरोहों का सबसे बड़ा ड्रग्स बाज़ार बन गया,/अदालतें भी गैंग्स के प्रभाव में

पार्सटुडे- यूरोपीय देशों में संगठित अपराध का विस्तार, इस महाद्वीप के अधिकारियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, इसीलिए कई पर्यवेक्षी संस्थानों और संगठनों ने इसके बारे में चेतावनी भी दी है।

यूरोप में हालिया वर्षों में सबसे व्यापक अपराधों में, समाज में हिंसा में वृद्धि और विभिन्न यूरोपीय देशों के नागरिकों के बीच नशीली दवाओं के इस्तेमाल में वृद्धि है।

 

नशीली दवाओं के इस्तेमाल और व्यापार की वजह से होने वाली हिंसा के विस्तार पर यूरोपोल का ज़ोर

 

पार्सटुडे के अनुसार, यूरोपीय संघ में क़ानून प्रवर्तन एजेंसी (यूरोपोल) की प्रमुख ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में नशीली दवाओं के व्यापार के मामले में यूरोपीय देशों की स्थिति को निराशाजनक बताया और चेतावनी दी है कि यूरोप में संगठित अपराध बढ़ रहे हैं।

यूरोपोल रिपोर्ट में संगठित अपराध के प्रसार पर ज़ोर देते हुए नशीली दवाओं के व्यापार और इसकी उपलब्धता में वृद्धि की वजह से विभिन्न देशों में हिंसा में वृद्धि का ज़िक्र किया गया है।

यूरोपोल की प्रमुख कैथरीन डी बौले ने बताया कि बढ़ते नशीली दवाओं के व्यापार से हिंसा को बढ़ावा मिलता है। उनका कहना था: यूरोप में दवाओं से प्राप्त धन आपराधिक संगठनों के विस्तार की अनुमति देता है और यह मुद्दा, यूरोपीय समाज के लिए सबसे बड़े मौजूदा ख़तरों में है।

 

यूरोप,ड्रग्स का सबसे बड़ा उपभोक्ता

 

हालिया वर्षों में, यूरोपीय देश दुनिया के सबसे बड़े और सबसे अधिक खपत वाले ड्रग्स बाज़ारों में से तब्दील हो चुके हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका न केवल विभिन्न यूरोपीय देशों के कई नागरिकों पर नकारात्मक शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा है बल्कि इन देशों में अपराध और जुर्म में भी वृद्धि हुई है।

हेग में स्थित पुलिस की एक जांच रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ में 821 आपराधिक नेटवर्क सक्रिय हैं और यूरोपोल ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि यूरोपीय देशों में ड्रग गिरोहों में 25,000 से अधिक पेशेवर सदस्य हैं जिनका मुख्य व्यवसाय ड्रग तस्करी है।

फाइनेंशियल टाइम्स ने इस संबंध में रिपोर्ट दी: एक धनी देश के रूप में स्वीडन आज यूरोप में सबसे अधिक घातक गोलीबारी और गैंग्स की आपसी लड़ाईयों का सामना कर रहा है और आपराधिक गिरोहों की हिंसक गतिविधियों की वजह से उत्पन्न संकट ने देश को हिलाकर रख दिया है जबकि स्वीडन में सामूहिक हिंसा में वृद्धि ने देश के अधिकारियों की चिंताओं में वृद्धि कर दी है।

 

यूरोपीय अदालती सिस्टम्स में आपराधिक गिरोहों की घुसपैठ

 

इस अख़बार के अनुसार, देश भर में आपराधिक गिरोह अब नशीली दवाओं के व्यापार से आगे की गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं और हासिल होने वाले से सबूतों से पता चलता है कि ऐसे नेटवर्क्स ने कुछ सार्वजनिक सेवाओं, राजनीतिक दलों और यहां तक ​​कि देश के आपराधिक न्यायिक सिस्टम्स में भी घुसपैठ बना ली है।

आर्थिक उथल पुथल, मानव तस्करी में वृद्धि, हथियारों और आतंकवादी हमलों में तेज़ी, यूरोपीय देशों में नशीली दवाओं के उपयोग की अन्य वजहे हैं। इस संबंध में यूरोपोल का कहना है: पूरे यूरोप में नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के साथ टैक्स चोरी और धोखाधड़ी से संगठित अपराधों के ग्रुप्स को बड़ा फ़ायदा मिल रहा है जिसे रियल एस्टेट, सुपरमार्केट, होटल और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया जाता है।

 

यूरोपीय अधिकारियों को गंभीर चेतावनी

 

संगठित अपराध में वृद्धि यूरोपीय देशों के लिए एक गंभीर ख़तरा है, यूरोपोल की प्रमुख इस संबंध में चेतावनी देती हैं: आपराधिक नेटवर्क के ख़िलाफ लड़ने में अधिक सक्षम होने के लिए पुलिस को तकनीकी उपकरण, शक्ति और मानव शक्ति की ज़रूरत है। कैथरीन डी बोल ने यूरोपीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि आप अधिक निवेश नहीं करते हैं, तो आप यह लड़ाई हार जाएंगे।

 

कीवर्ड्ज़: ड्रग्स, आपराधिक नेटवर्क, यूरोपोल रिपोर्ट, हिंसा में वृद्धि, कैथरीन डी बोल (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स