Feb १३, २०१६ ०१:५८ Asia/Kolkata
  • म्यूनिख सिक्योरिटी कान्फ्रेंस आरंभ

म्यूनिख सिक्योरेटी कान्फ्रेंस विश्व के सैंकड़ों अधिकारियों और नेताओं की उपस्थिति के साथ आरंभ हो गयी है।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन विश्व के विभिन्न देशों के 600 अधिकारियों की उपस्थिति के साथ आरंभ हो गया है। इस सम्मेलन में सीरिया, शरणार्थी संकट, आतंकवादी गुट दाइश और युक्रेन की समस्या पर चर्चा की जाएगी।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के प्रमुख ने शुक्रवार को सम्मेलन के आरंभ में इस बात का उल्लेख करते हुए कि विश्व अत्याधिक बुरी स्थिति में है विश्व के देशों से अपील की कि वह अपने-अपने राष्ट्रीय दृष्टिकोण से संकटों के समाधान के बजाए अधिक एकजुटता का प्रयास करें और संकटों पर संयुक्त प्रतिक्रिया अपनाएं।

ईरानी विदेशमंत्री, रूसी व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री, अमरीकी विदेशमंत्री, रूसी विदेशमंत्री, युक्रेन के राष्ट्रपति, इराक के प्रधानमंत्री और नेटो के महासचिव, म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने वालों में शामिल है। (Q.A.)

टैग्स