काबुल में तालेबान के हमले की अफ़ग़ान सरकार की ओर से भर्त्सना
(last modified Mon, 20 Jun 2016 10:23:36 GMT )
Jun २०, २०१६ १५:५३ Asia/Kolkata
  • काबुल में तालेबान के हमले की अफ़ग़ान सरकार की ओर से भर्त्सना

अफ़ग़ान गृह मंत्रालय ने सोमवार की सुबह काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।

समाचार एजेंसी आवा के अनुसार, अफ़ग़ान गृह मंत्रालय ने एक बयान में इस आतंकवादी हमले के तत्वों को अफ़ग़ान जनता के हाथों हारे हुए दुश्मन की संज्ञा दी। इस बयान में आया है कि अफ़ग़ान जनता के दुश्मन, इस देश में सुरक्षाबलों के हाथों मिली हार को छिपाने के लिए इस तरह के हमले करके बेगुनाह लोगों को निशाना बना रहे हैं जो ख़ुद उनकी कमज़ोरी का पता देती है।

ज्ञात रहे सोमवार की सुबह काबुल में नेपाली सुरक्षा बलों को ले जा रहे वाहन के मार्ग में धमाका हुआ जिसमें 14 व्यक्ति हताहत और 8 अन्य घायल हुए। हताहत होने वालों में अफ़ग़ान सुरक्षा बल के भी जवान शामिल हैं।

दूसरी ओर तालेबान ने काबुल धमाके की ज़िम्मेदारी ली है।

पश्तु सेवा के अनुसार, तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि सोमवार की सुबह काबुल के सेक्टर नौ में विदेशी सुरक्षा बलों को ले जा रही गाड़ी के मार्ग में धमाका हुआ जिसमें कई सुरक्षा कर्मी मारे गए व कुछ अन्य घायल हुए।(MAQ/N)

टैग्स