ब्रिटेन, यूरोपीय संघ से निकलने की प्रक्रिया आरंभ करेः यूरोपीय संसद
यूरोपीय संसद के सभापति ने ब्रिटेन से कहा है कि वह यूरोपीय संघ से निकलने की प्रक्रिया आरंभ करे।
मार्टिन शूलट्ज़ ने रविवार को डेविड कैमरुन से कहा कि वह मंगलवार से, यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि अनिश्चितता, अधिक असुरक्षा का कारण बनती है और इससे काम और रोज़गार की मंडियां ख़तरे में पड़ जाएंगी। शूल्ट्ज़ ने कहा कि हमें आशा है कि ब्रिटेन की सरकार अभी से अपने वादों का पालन शुरू कर देगी।
यूरोपीय संसद के चार मुख्य दलों ने भी एक प्रस्ताव का मसौदा तैयार करके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन से मांग की है कि वे संघ से अपने देश के निकलने की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ कर दें।
ज्ञात रहे कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के बारे में कराए गए जनमत संग्रह (ब्रिकसेट) की समीक्षा के लिए मंगलवार को ब्रसल्ज़ में एक बैठक आयोजित करेंगे। (HN)