तालेबान और अलक़ाएदा से भी बड़ी चुनौती है पाकिस्तानःअशरफ़ ग़नी
(last modified Mon, 25 Jul 2016 10:33:48 GMT )
Jul २५, २०१६ १६:०३ Asia/Kolkata
  • तालेबान और अलक़ाएदा से भी बड़ी चुनौती है पाकिस्तानःअशरफ़ ग़नी

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने एक बार फिर पाकिस्तान पर आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा है, “पाकिस्तान आतंकियों को सुरक्षित शरण मुहैया कराता है और वे लोग पाकिस्तान की राजधानी में बिना रोक-टोक बैठके करते हैं जो अफ़ग़ानिस्तान की नज़र में आतंकी हैं।”

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारे लिए तालेबान और अलक़ाएदा से बड़ी चुनौती पाकिस्तान है।

इर्ना के अनुसार, अशरफ़ ग़नी ने पाकिस्तान के एक समाचारिक चैनल से इंटर्व्यू में कहा कि पाकिस्तान, आतंकियों के लिए सुरक्षित शरण मुहैया कराता और उन्हें ट्रेनिंग देता है।

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने अपनी भूमि पर पाकिस्तानी तालेबान के सरग़ना मुल्ला फ़ज़्लुल्लाह और उसके साथियों के ठिकानों पर 11 बार हमला किया लेकिन पाकिस्तान ने अपनी भूमि पर हक़्क़ानी नेटवर्क और तालेबान के पूर्व सरग़नाओं मुल्ला उमर और मुल्ला अख़्तर मंसूर के ख़िलाफ़ एक बार भी कार्यवाही नहीं की।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय सामने आया है कि पाकिस्तान के कुछ मीडिया हल्क़ों ने इस देश के प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ के जल्द ही काबुल दौरे की संभावना जताई है।

 

अशरफ़ ग़नी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान के सरग़ना क्वेटा में मौजूद हैं, कहा कि क्वेटा में वे उनके ठिकानों के पते पाकिस्तान को दे सकते हैं। (MAQ/N)

टैग्स