रियो ओलंपिक के अवसर पर बान की मून की विशेष अपील
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ओलंपिक खेलों के आयोजन के अवसर पर दुनिया में संघर्ष विराम की अपील की है।
असोशिएटेड प्रेस के अनुसार, बान की मून ने ब्राज़ील के रियो डी जनेरो में ओलंपिक खेल के आयोजन का उल्लेख करते हुए दुनिया भर में सशस्त्र संघर्ष में शामिल सभी गुटों से संघर्ष विराम की अपील की है। उन्होंने संघर्षरत गुटों से अपील की है कि ओलंपिक खेलों के आयोजन के दौरान वे अपने मतभेद को भुला दें।
बान की मून ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और संयुक्त राष्ट्र संघ अंतर्राष्ट्रीय शांति व एकता के लिए आपस में सहयोग कर रहे हैं।
193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सन 1993 से अपील करती आ रही है कि ओलंपिक खेलों के आयोजन के दौरान संघर्षरत पक्ष संघर्ष विराम करें किन्तु संघर्षरत पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं।
ज्ञात रहे कि 2016 के ओलंपिक खेल, ब्राज़ील के रियो डी जनेरो शहर में शुक्रवार से शुरु हो रहे हैं। (MAQ/N)