अश्वेत की हत्या के बाद अमरीका में दंगे, 11 पुलिसकर्मी घायल
(last modified Tue, 16 Aug 2016 04:06:38 GMT )
Aug १६, २०१६ ०९:३६ Asia/Kolkata
  • अश्वेत की हत्या के बाद अमरीका में दंगे, 11 पुलिसकर्मी घायल

अमरीका के मीलवाकी शहर में एक अश्वेत युवा की पुलिस फ़ायरिंग में हत्या के बाद हिंसक विरोध में 11 पुलिकसकर्मी घायल हो गए।

मीलवाकी के पुलिस प्रमुख एडवर्ड फ़्लीन ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों की ओर से फेंके गए पत्थरों और ईंटों से सात पुलिस अधिकारी और चार उच्च पुलिस अधिकारी घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार इस हत्या के बाद लगातार दूसरी रात लोग मीलवाकी की सड़कों पर उतरे और उन्होंने हिंसक प्रदर्शन जारी रखा।

 

पुलिस ने बताया है कि कई लोगों को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है जबकि राष्ट्रीय गारद को हिंसा रोकने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार दो सौ से अधिक लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने कई गाड़ियों, गैस स्टेशन और गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को आग लगा दी। जुलाई में भी अमरीकी पुलिस के हाथों डलास में एक अश्वेत की हत्या के बाद हिंसक प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं जिनमें पांच पुलिस अधिकारी मारे गए थे। (HN)

टैग्स