ब्रिटेन, मैनचेस्टर के इमाम की नृशंस हत्या
(last modified Sat, 20 Feb 2016 05:52:19 GMT )
Feb २०, २०१६ ११:२२ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन, मैनचेस्टर के इमाम की नृशंस हत्या

ब्रिटेन के शहर मैनचेस्टर की पुलिस ने शुक्रवार को कहा है कि इस शहर की मस्जिद जलालिया के इमाम जलालुद्दीन साब की गुरुवार को इस मस्जिद के निकट हत्या कर दी गई।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार मैनचेस्टर पुलिस का कहना है कि जलालुद्दीन साब बांग्लादेशी मूल के थे जो गुरुवार की शाम मस्जिदे जलालिया में नमाज़ पढ़ने के बाद, अपने एक दोस्त के घर जा रहे थे कि अचानक उन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और उनकी बुरी तरह पिटाई की और उनके सिर के एक भाग को बुरी तरह घायल कर दिया।

इन सूत्रों के अनुसार जलालुद्दीन साब गंभीर चोटों की ताब लाते हुए अस्पताल में दम तोड़ गये और उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हालांकि अभी तक इस हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है लेकिन पेरिस में होने वाले हालिया सशस्त्र हमलों के बाद ब्रिटेन में इस्लामोफ़ोबिया से संबंधित अपराधों में काफ़ी वृद्धि हुई है। ब्रिटेन के इस्लामी मानवाधिकार आयोग ने एक रिपोर्ट में, जो हाल ही में ब्रिटेन में मुसलमानों की स्थिति के संबंध में सामने आई है कहा है कि मुसलमानों के ख़िलाफ घृणा में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। (AK)

टैग्स