तालेबान के हमले में सैकड़ों सैनिक हताहत व घायल
अफ़़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालेबान ने सैकड़ों सुरक्षा बलों को मारने का दावा किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में अफ़ग़ान सैनिकों पर तालेबान के हमले में सैकड़ों सैनिक हताहत व घायल हुए हैं।
हेलमंद प्रांत के एक अधिकारी अब्दुल मजीद आख़ूंद ज़ादे और अफ़़गानिस्तान के सांसद शेर मुहम्मद अख़वान का कहना है कि हेलमंद प्रांत का केन्द्रीय स्थान लशकरगाह के आसपास पिछले दस दिनों से भीषण झड़पों में सौ से अधिक सुरक्षाकर्मी हताहत व घायल हुए हैं।
उनका कहना था कि पिछले 15 वर्षों में हेलमंद प्रांत की स्थिति सबसे दयनीय है। एसोशिएटेड प्रेस ने भी इन दोनों अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि लशकर गाह पर तालेबान के हमले में सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक हताहत व घायल हुए हैं। लशकरगाह पर पिछले सप्ताह सोमवार को तालेबान ने हमला आरंभ किया और मोटर साइकिल द्वारा एक भीषण धमाका करके 40 लोगों को हताहत कर दिया जिनमें कुछ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
लशकरगाह पर हमले के बाद इस नगर के निवासियों ने आसपास के क्षेत्रों में शरण लेनी आरंभ कर दी है। (AK)