अमेरिकी रक्षामंत्री काबुल पहुंचे
(last modified Fri, 09 Dec 2016 08:25:44 GMT )
Dec ०९, २०१६ १३:५५ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी रक्षामंत्री काबुल पहुंचे

एश्टन कार्टर की यह यात्रा ऐसी स्थिति में हो रही है जब अफगानिस्तान में तालेबान और दाइश की गतिविधियों में वृद्धि हो गयी है।

अमेरिका के रक्षामंत्री एश्टन कार्टर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से भेंट के लक्ष्य से शुक्रवार की सुबह काबुल पहुंचे।

समाचार एजेन्सी रोयटर की रिपोर्ट के अनुसार आशा है कि कार्टर इस यात्रा में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ़ ग़नी के साथ भेंट के अतिरिक्त इस देश के कुछ दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंटवार्ता और इस देश की असुरक्षित व अशांत स्थिति के बारे में विचारों का आदान- प्रदान करेंगे।

एश्टन कार्टर की यह यात्रा ऐसी स्थिति में हो रही है जब अफगानिस्तान में तालेबान और दाइश की गतिविधियों में वृद्धि हो गयी है।

अमेरिकी प्रतिरक्षामंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2001 में अफगानिस्तान में अमेरिकी हमलों के आरंभ से अब तक 2366 अमेरिकी सैनिक हताहत और अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में 20 हज़ार 166 सैनिक घायल भी हुए हैं।

अमेरिकी प्रतिरक्षामंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की अपेक्षा जारी वर्ष में अफगान सुरक्षा बलों को होने वाली जानी क्षति में 27 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है।

ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में लगभग 10 हज़ार अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में मौजूद हैं।

इसी बीच सूचना है कि अमेरिका 1500 अन्य सैनिकों को अफगानिस्तान भेजने के प्रयास में है। अमेरिकी सेना ने एक विज्ञप्ति जारी करके घोषणा की है कि वह वर्तमान समय में टेक्सास में मौजूद सैनिकों में से 1500 सैनिकों को अफगानिस्तान भेजेगी।

अमेरिकी सेना ने इसी प्रकार घोषणा की है कि 3800 सैनिकों को कुवैत में भी तैनात किया जायेगा। अमेरिकी सेना ऐसी स्थिति में यह घोषणा कर रही है जब इस देश के अधिकारियों ने सदैव अफगानिस्ता में तैनात सैनिकों की संख्या को कम करने पर बल दिया है। MM

 

टैग्स