तालेबान को मुंहतोड़ उत्तर दिया जाएगाः अशरफ़ ग़नी
(last modified Wed, 11 Jan 2017 10:21:38 GMT )
Jan ११, २०१७ १५:५१ Asia/Kolkata
  • तालेबान को मुंहतोड़ उत्तर दिया जाएगाः अशरफ़ ग़नी

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने काबुल और कंधार में होने वाले आतंकी धमाकों के बाद तालेबान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें मुंहतोड़ उत्तर दिया जाएगा।

ख़ामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अफ़़गान राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने काबुल के विध्वंसक आतंकी हमले के बाद जिसमें 37 लोग हताहत और 70 अन्य घायल हुए थे, कहा कि तालेबान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

क़ंधार प्रांत में होने वाले हमले में इमारात के पांच कूटनयिकों सहित 18 लोग मारे गये थे। अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने बल दिया कि हत्यारे, देश में किसी भी स्थान पर सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि तालेबान के पाश्विक हमले, जनता और मानवता से खुली दुश्मनी है। अफ़ग़ान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में मारे गये अधिकांश आम नगारिक थे। तालेबान ने धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली थी। (AK)

टैग्स