दरगाह में 20 लोगों की हत्या, हत्यारा गिरफ़्तार
(last modified Sun, 02 Apr 2017 09:50:23 GMT )
Apr ०२, २०१७ १५:२० Asia/Kolkata
  • दरगाह में 20 लोगों की हत्या, हत्यारा गिरफ़्तार

पाकिस्तान के सरगोधा नगर में एक दरगाह में 20 लोगों की हत्या कर दी गई।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब राज्य के सरगोधा नगर में एक दरगाह के संरक्षक ने ही हमला करके 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।  सरगोधा के डिप्टी कमिश्नर लियाक़त अली चट्टा ने बताया कि दरगाह के संरक्षक अब्दुल वाहिद ने चाकू और दूसरे धारदार हथियारों से दरगाह में मौजूद लोगों पर हमला करके 20 लोगों की जान लेली।

सरगोधा के डिप्टी कमिश्नर के अनुसार घटना की पहली जानकारी उस समय मिली जब एक घायल महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। महिला उन तीन लोगों में से एक थी जो किसी तरह दरगाह से बचकर निकलने में सफल रहे थे।  बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि दरगाह के मुतवल्ली 50 वर्षीय अब्दुल वाहिद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पुलिस को आदेश किया है कि 24 घण्टे के भीतर घटना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

 

टैग्स