आतंकवादी और उसके समर्थक लोगों के जीवन तबाह कर रहे हैंः अशरफ़ ग़नी
(last modified Sat, 29 Apr 2017 15:34:42 GMT )
Apr २९, २०१७ २१:०४ Asia/Kolkata
  • आतंकवादी और उसके समर्थक लोगों के जीवन तबाह कर रहे हैंः अशरफ़ ग़नी

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी का कहना है कि आतंकवाद और उसके समर्थक लोगों के धर्म और जीवन को तबाह करने वाले हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ़ ग़नी ने शनिवार को नजीबुल्लाह की कम्युनिस्ट सरकार के पतन और अफ़ग़ान जनता के जेहाद की सफलता की 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में काबुल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में भाषण देते हुए आतंकवाद और उसके समर्थक, निर्दोष लोगों के जीवन और उनके धर्म का सौदा करते हैं। उनका कहना था कि देश की जनता को यह अधिकार है कि वह अपने मत और अपने दृष्टिकोण के आधार पर अपनी सरकार और क़ानून का चयन करे।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा कि वह, चीफ़ एक्ज़क्यूटिव अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह और उप राष्ट्रपति सरवर दानिश, चुनाव के आयोजन पर पूर्ण सहमति हैं और चुनाव अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के चीफ़ एक्ज़क्यूटिव अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने भी इस कार्यक्रम में अफ़ग़ान जनता के जेहाद की सफलता पर बधाई दी और कहा कि शांति, जनता की महत्वपूर्ण कामना और सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और जो लोग यह सोचते हैं कि वह जनता का ख़ून बहाकर अपने अशुभ लक्ष्य में सफल हो जाएंगे वह ग़लत सोचते हैं और आतंकवाद का भविष्य, अतीत की भांति, अंधकारमयी होगा। 

इस कार्यक्रम में अफ़ग़ान संसद के सभापति ने सशस्त्र विरोधी गुटों से मांग की है कि वह युद्ध और दुश्मनी का रास्ता छोड़कर शांति का सहारा लें और देश की सरकार और जनता के साथ देश के विकास के लिए प्रयास करें।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ान मुजाहेदीन ने वर्ष 1992 में लगभग चौदह वर्ष के संघर्ष के बाद नजीबुल्लाह की सरकार गिराने और सत्ता की बागडोर अपने हाथ लेने में सफल रहे थे। (AK)

टैग्स