डोनल्ड ट्रंप के विवादित ट्रैवेल बैन का व्यापक विरोध जारी है
https://parstoday.ir/hi/news/world-i44682-डोनल्ड_ट्रंप_के_विवादित_ट्रैवेल_बैन_का_व्यापक_विरोध_जारी_है
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के विवादित ट्रैवेल बैन को प्रभावी हुए 24 घंटों से ज़्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अमरीका समेत दुनिया भर में इसकी निंदा का क्रम जारी है।  
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०१, २०१७ १७:३८ Asia/Kolkata

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के विवादित ट्रैवेल बैन को प्रभावी हुए 24 घंटों से ज़्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अमरीका समेत दुनिया भर में इसकी निंदा का क्रम जारी है।  

6 मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों और सभी शरणर्थियों के लिए अमरीका की यात्रा पर प्रतिबंध का अमरीका में व्यापक विरोध जारी है और लोग सड़कों पर निकलकर और हवाई अड्डों पर पहुंचकर इसका विरोध कर रहे हैं।

एमनेस्टी इंटरनेश्नल ने भी एक बयान जारी करके ट्रम्प के इस विवादित आदेश को भेदभावपूर्ण बताया है। इस बयान में कहा गया है कि अमरीकी नागरिकों को चाहिए कि ट्रम्प और सर्वोच्च न्यायालय के इस विवादित फ़ैसले के ख़िलाफ़ उठ खड़े हों।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को ट्रंप के ट्रैवेल बैन वाले विवादित आदेश पर अदालतों द्वारा लगी रोक  को अमरीकी सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ हटा लिया था।

सर्वोच्च न्यायालय ने इस प्रतिबंध से उन लोगों को बाहर कर दिया था, जिनके संबंधी अमरीका में रहते हैं या लोग पढ़ाई कर रहे हैं।

इस प्रतिबंध के प्रभाव में आने के बाद से अमरीका बिना किसी वजह के 6 देशों ईरान, लीबिया, सीरिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों को वीज़ा देने से इनकार कर सकता है।

इसके ख़िलाफ़ अमरीका में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं औव वकीलों ने मोर्चा संभाल लिया है और वे हवाई अड्डों पर फंसने वाले प्रतिबंधित देशों के नागरिकों की सहायता के लिए मौजूद हैं।

इस संदर्भ में अमरीका में ईरानी प्रवासियों की परिषद का कहना है कि ट्रम्प के इस आदेश से अमरीका में रहने वाले क़रीब समस्त ईरानी प्रभावित होंगे। इस आदेश के लागू होने से वे रोगी भी प्रभावित होंगे, जो इलाज के लिए अमरीका जाना चाहते हैं।