सीसी सरकार गिराने की योजना पर काम शुरु
मिस्र से बाहर रहने वाले सैकड़ों विरोधियों ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी की सरकार गिराने के लिए कम्पेन आरंभ कर दिया है।
अलक़ुदसुल अरबी वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किए जाने की चौथी बरसी के अवसर पर मिस्र के बाहर रह रहे 900 सरकार विरोधियों ने अब्दुल फ़त्ताह सीसी को अपदस्थ करने के लिए कम्पेन आरंभ कर दिया है जिसका मुख्य लक्ष्य मुर्सी का समर्थन और उसको क़ानूनी शक्ल देना है।
इस कम्पेन के बयान में आया है कि यह मांग इस कम्पेन पर हस्ताक्षर करने वाले बुद्धिजीवियों और प्रसिद्ध हस्तियों से विशेष नहीं है बल्कि एक सत्य बात है जिसमें मिस्र के सभी वर्ग के लोग शामिल हैं।
इसी परिधि में ब्रिटेन में अरब मानवाधिकार संगठन ने अपनी रिपोर्ट में अब्दुल फ़त्ताह सीसी ने अपने शासन काल में जो अपराध किए हैं, उसको दुनिया के सामने पेश किया है। इस रिपोर्ट के आधार पर मिस्र में मानवाधिकार की संकटमयी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
इस रिपोर्ट में आया है कि मिस्र की सरकार विरोधियों के जीने के मूल अधिकार तक का हनन कर रही है। ज्ञात रहे कि अब्दुल फ़त्ताह सीसी ने 2013 में मुहम्मद मुर्सी की लोकतांत्रिक सरकार के विरुद्ध विद्रोह किया था। (AK)