काबुल में विशेष समुदाय को निशाना बनाकर किया गया कार बम धमाका, 24 हताहत
(last modified Mon, 24 Jul 2017 04:44:32 GMT )
Jul २४, २०१७ १०:१४ Asia/Kolkata
  • काबुल में विशेष समुदाय को निशाना बनाकर किया गया कार बम धमाका, 24 हताहत

अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय ने राजधानी काबुल में हुए एक बम धमाके में 24 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है।

रिपोर्ट के अनुसार काबुल के पश्चिम में स्थित शिया बाहुल्य इलाक़े में अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्लाह के सहायक मुहम्मद मुहक़्क़िक़ के घर के क़रीब एक धमाका हुआ जिसमें कम से कम 24 लोग मारे गए। अफ़ग़ान गृहमंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि इस धमाके में 42 लोग घायल भी हुए हैं। मरने और घायल होने वाले सभी शिया और हज़ारा जाति के थे। अफ़ग़ान पुलिस ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने  कार बम का धमाका कर दिया जिसके चलते भारी जानी नुक़सान की आशंका है।

 

रिपोर्ट के अनुसार धमाके का निशाना एक गाड़ी में बैठे हुए लोग थे लेकिन अभी तक उनकी पहचान के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। धमाके के स्थान पर बड़ी संख्या में एम्बूलेंस गाड़ियां पहुंची हैं जिससे पता चलता है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। धमाके के कारण सौ मीटर के भीतर के सभी मकानों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं। (HN)

टैग्स