तालेबान के ख़िलाफ हमलों को तीव्र कर दिया जायेः अशरफ़ ग़नी
(last modified Thu, 27 Jul 2017 07:23:25 GMT )
Jul २७, २०१७ १२:५३ Asia/Kolkata
  • तालेबान के ख़िलाफ हमलों को तीव्र कर दिया जायेः अशरफ़ ग़नी

 हालिया कुछ दिनों के दौरान तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत पैमाने पर हमला करके विलायत ग़ौर, लौलाश, फारयाब और जानी ख़ैल सहित कई क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालेबान के ख़िलाफ़ हमलों को तीव्र किये जाने पर बल दिया है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ़ ग़नी ने बुधवार को काबुल में सैनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक में उनका आह्वान किया कि वे तालेबान के अतिग्रहित क्षेत्रों को स्वतंत्र करने का प्रयास करें।

 हालिया कुछ दिनों के दौरान तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तृत पैमाने पर हमला करके विलायत ग़ौर, लौलाश, फारयाब और जानी ख़ैल सहित कई क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया।

इसी प्रकार तालेबान ने कुन्दूज़ के उत्तर में 13 देहातों पर भी कब्ज़ा लिया है।

कुन्दूज़ परिषद के अध्यक्ष अम्रुद्दीन वली ने कहा है कि अफगान सुरक्षा बलों ने किसी प्रकार के प्रतिरोध के बिना 13 देहातों को तालेबान के हवाले कर दिया।

अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न नगरों व देहातों में अशांति और कुछ नगरों व गांवों पर तालेबान का कब्ज़ा हो जाना इस देश के लोगों की चिंता का कारण बना है। MM

 

 

टैग्स