इराक़ी दूतावास पर हमले के बारे में अफ़ग़ानिस्तान की ओर से बयान
(last modified Mon, 31 Jul 2017 12:21:21 GMT )
Jul ३१, २०१७ १७:५१ Asia/Kolkata
  • इराक़ी दूतावास पर हमले के बारे में अफ़ग़ानिस्तान की ओर से बयान

काबुल में इराक़ी दूतावास पर हुए आतंकी हमले के बारे में अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बयान जारी किया है।

अफ़ग़ानिस्तान के गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इराक़ी दूतावास पर हमला करने वाले सभी आक्रमणकारियों को मार दिया गया।  इस बयान के अनुसार आक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही लगभग 4 घण्टों तक जारी रही।  इस कार्यवाही के दौरान सभी हमलावर मारे गए।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तन की राजधानी काबुल के वज़ीर अकबर क्षेत्र में स्थित इराक़ के दूतावास के बाहर एक आत्मघाती विस्फोट हुआ जिसके बाद कई आक्रमणकारी, दूतावास में घुस गए। उसके बाद सुरक्षाबलों और आक्रमणकारियों के बीच झड़प हुई जो कई घण्टों तक जारी रही।  आतंकवादी गुट दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

टैग्स