शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
(last modified Tue, 01 Aug 2017 13:14:23 GMT )
Aug ०१, २०१७ १८:४४ Asia/Kolkata
  • शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया गया।

आज पाकिस्तान को अंतरिम प्रधानमंत्री मिल गया।  नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वोटिंग की गई।

वोटिंग में शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने विश्वासमत हासिल कर लिया।  शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी के पक्ष में 221 वोट पड़े जबकि शेख रशीद अहमद को 33 वोट मिले।  वहीं पर नावेद क़मर के पक्ष में 47 वोट पड़े।  साहिबज़ादा तारिक़ुल्ला को मात्र 4 वोटों पर संतोष करना पड़ा।  विश्वासमत हासिल करने के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।  इस प्रकार पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी होंगे।  शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी, बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।  प्रधानमंत्री के पद पर वे 45 दिनों तक रहेंगे।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई शहबाज़ शरीफ़ को इस देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का फैसला लिया गया था।  वर्तमान समय में वे पाकिस्तानी संसद के निचले सदन के सदस्य नहीं हैं जिसके कारण उन्हें फ़िलहाल प्रधानमंत्री नहीं बनाया जा सकता।

ज्ञात रहे कि पनामा पेपर्स मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज़ शरीफ़ को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।