अमानो ने निकी हेली के ईरान विरोधी बयान को ख़ारिज कर दिया
(last modified Mon, 11 Sep 2017 17:11:58 GMT )
Sep ११, २०१७ २२:४१ Asia/Kolkata
  • अमानो ने निकी हेली के ईरान विरोधी बयान को ख़ारिज कर दिया

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ने परमाणु समझौते के बारे में अमरीकी अधिकारी के ईरान विरोधी बयान को ख़ारिज कर दिया है।

यूकिया अमानो ने सोमवार को आईएईए के निदेशक मंडल की बैठक के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की प्रतिनिधि निकी हेली के वियना के हालिया दौरे की ओर संकेत करते हुए कहा कि उन्होंने अनेक प्रश्न किए और हमने उनके प्रश्नों के गंभीर उत्तर दिए। उन्होंने ईरान में सैंकड़ों संदिग्ध प्रतिष्ठानों की मौजूदगी के निकी हेली के दावे के बारे में कहा कि इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है और हमें इस प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

 

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ने कहा कि जेसीपीओए के क्रियान्वयन के बाद हमें ईरान में अनेक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण की अनुमति दी गई है। अमानो ने इसी तरह आईएईए के निदेशक मंडल की बैठक के आरंभ में एक बार फिर इस बात की पुष्टि की कि ईरान ने परमाणु समझौते के प्रति अपने वचनों का पालन किया है। ज्ञात रहे कि युक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की प्रतिनिधि निकी हेली ने हाल ही में वियना की यात्रा की थी और ईरान के विरुद्ध निराधार दावे करके आईएईए के निरीक्षकों पर ईरान के सैन्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए दबाव डालने की कोशिश की थी लेकिन आईएईए ने इसका कड़ा विरोध किया। (HN)

टैग्स